गीतकार - नासिर हकीम | गायक - गुलाम अली | संगीत - | फ़िल्म - वन्स मोर (गैर-फिल्म) | वर्ष - 1990
View in Romanजबसे तूने मुझे दीवाना बना रखा है
संग हर शख़्स ने हाथों में उठा रखा है
उसके दिल पर भी कड़ी इश्क़ में गुज़री होगी
नाम जिसने भी मुहब्बत का सज़ा रखा है
पत्थरों आज मेरे सर पे बरसते क्यूँ हो
मैंने तुझको भी कभी अपना ख़ुदा रखा है
अब मेरे दीद की दुनिया भी तमाशाई है
तूने क्या मुझको मोहब्बत में बना रखा है