बाली उमर पिया मोर मोर मोर जब से देखा है तुम्हें - The Indic Lyrics Database

बाली उमर पिया मोर मोर मोर जब से देखा है तुम्हें

गीतकार - | गायक - सहगान, राज कपूर, शमशाद बेगम | संगीत - नीनू मजूमदार | फ़िल्म - गोपीनाथ | वर्ष - 1948

View in Roman

श: बाली उमर पिया मोर मोर मोर जियरा ना माने
को: हाय जियरा ना मने
श: ओ
को: बाली उमर पिया मोर मोर मोर जियरा ना माने
श: हाय जियरा ना मने
ओश: जबसे देखा है तुम्हें बस खो गये हैं हम कहीं
ना तसल्ली है ना जी को चैन है एक दम कहीं
को: छायी घटा घनघोर घोर घोर जियरा ना माने
श: हाय जियरा ना मने

को: बाली उमर पिया मोर मोर मोर जियरा ना माने
श: हाय जियरा ना मने
ओश: पर नहीं उड़ कर तुम्हारे पास जो आ जायें हम
को: आ जायें हम -२
श: दिल समझता ही नहीं क्यूँ कर इसे समझायें हम
को: समझायें हम -२
श: छूट जायें ग़म के हाथों से जो निकले दम कहीं
ख़ाक़ ऐसी ज़िंदगी पर तुम कहीं और हम कहीं
को: पी पी पैइहा करे शोर शोर शोर जियरा ना माने
श: हाय जियरा ना मने

को: बाली उमर पिया मोर मोर मोर जियरा ना माने
हाय जियरा ना मने
श: ओजब से देखा है तुम्हें पथ खो गये हैं हम कहींजब से देखा है तुम्हें पथ खो गये हैं हम कहीं
ना तसल्ली है ना जी को चैन है एक दम कहींपर नहीं उड़ कर तुम्हारे पास जो आ जायें हम
दिल समझता ही नहीं क्यूँ कर इसे समझायें हमछूट जायें ग़म के हाथों से जो निकले दम कहीं
ख़ाक़ ऐसी ज़िंदगी पर तुम कहीं और हम कहींको: पी पी पैइहा करे शोर शोर शोर जियरा ना माने
श: हाय जियरा ना मने

को: बाली उमर पिया मोर मोर मोर जियरा ना माने
हाय जियरा ना मने
श: ओ