ये दर्द भरा अफसाना - The Indic Lyrics Database

ये दर्द भरा अफसाना

गीतकार - सुदर्शन फाकीरी | गायक - किशोर कुमार | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - Nil | वर्ष - Nil

View in Roman

ये दर्द भरा अफसाना
सुन ले अन्जान ज़माना ज़माना
मैं हूँ एक पागल प्रेमी
मेरा दर्द ना कोई जाना
कोई भी वादा, याद न आया
कोई कसम भी, याद न आई
मेरी दुहाई, सुन ले खुदाई
मेरे सनम ने की बेवफ़ाई
दिल टूट गया, दीवाना
फूलों से मैंने दामन बचाया
राहों में अपनी काँटें बिछाए
मैं हूँ दीवाना, दीवानगी ने
एक बेवफा से नेहा लगाए
जो प्यार को ना पहचाना
यादें पुरानी, आने लगी क्या
आँखें झुका ली ,क्या दिल में आया
देखो नज़ारा, दिलबर हमारा
कैसी हमारी, महफ़िल मे आया
है साथ कोई, बेगाना