सलोना सा सजन है और मैं हूँ - The Indic Lyrics Database

सलोना सा सजन है और मैं हूँ

गीतकार - शबीह अब्बास | गायक - आशा भोसले | संगीत - गुलाम अली | फ़िल्म - मिराज ए ग़ज़ल | वर्ष - Nil

View in Roman

सलोना सा सजन है और मैं हूँ
जिया में एक अगन है और मैं हूँ
तुम्हारे रूप की छाया में साजन
बड़ी ठंडी जलन है और मैं हूँ
चुराए चैन रातों को जगाए
पिया का ये चलन है और मैं हूँ
पिया के सामने घूँघट उठा दे
बड़ी चंचल पवन है और मैं हूँ
रचेगी जब मेरे हाथों में मेहंदी
उसी दिन की लगन है और मैं हूँ