जिस धारती के अंग पर वतन के रखवाले - The Indic Lyrics Database

जिस धारती के अंग पर वतन के रखवाले

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - महेंद्र कपूर | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - वतन के रखवाले | वर्ष - 1987

View in Roman

जिस धरती के अंग अंग पर रंग शहीदों ने डाले -२
उस धरती को दाग़ लगे ना देख वतन के रखवाले
जिस धरती के अंग अंग पर ...ये राम और गौतम की नगरी प्रेम अहि.म्सा इसकी बोली
गूंजे कहीं सूफ़ी की अजान कहीं गाए संतों की बोली
साँझ सवेरे इनके सिर पर गंगा जमुना आँचल डालें
जिस धरती के अंग अंग पर ...आने वाले हर दुश्मन को पहले किया है प्यार भी हमने
फिर नहीं माना तो रख दी है गर्दन पर तलवार भी हमने
मोम भी हैं फ़ौलाद भी हैं हम भारत माँ की गोद के पाले
जिस धरती के अंग अंग पर ...