ये तेरा घर ये मेरा घर - The Indic Lyrics Database

ये तेरा घर ये मेरा घर

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - चित्रा सिंग - जगजीत सिंग | संगीत - कुलदिप सिंग | फ़िल्म - दिल भी तेरा हम भी तेरे | वर्ष - 1960

View in Roman

ये तेरा घर ये मेरा घर
किसीको देखना हो गर
तो पहले आके माँग ले
मेरी नज़र तेरी नज़र
ये तेरा घर ये मेरा घर
ये घर बहोत हसीन है
ना बादलों की छाँव में, ना चांदनी के गांव में
ना फूल जैसे रास्ते, बने हैं इसके वास्ते
मगर ये घर अजीब है, ज़मीन के करीब है
ये ईंट-पत्थरों का घर, हमारी हसरतों का घर
ये तेरा घर ये मेरा घर
ये घर बहोत हसीन है
जो चाँदनी नहीं तो क्या ये रोशनी है प्यार की
दिलों के फूल खिल गये, तो फ़िक्र क्या बहार की
हमारे घर ना आएगी कभी ख़ुशी उधार की
हमारी राहतों का घर, हमारी चाहतों का घर
ये तेरा घर ये मेरा घर
ये घर बहोत हसीन है
यहाँ महक वफाओं की, मोहब्बतों का रंग है
ये घर तुम्हारा ख़्वाब है, ये घर मेरी उमंग है
ना आरज़ू पे कैद है, ना हौसले पे जंग है
हमारी हौसलों का घर, हमारी हिम्मतों का घर
ये तेरा घर ये मेरा घर
ये घर बहोत हसीन है