दो नैनों ने जाल बिछाय - The Indic Lyrics Database

दो नैनों ने जाल बिछाय

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - लता | संगीत - रोशन | फ़िल्म - संस्कार | वर्ष - 1952

View in Roman

दो नैनों ने जाल बिछाय
और दो नैना उलझ गये, उलझ गये
एक वही बेदर्द न समझा
दुनियावाले समझ गये, समझ गये

दिल था एक बचपन क साथीइ
वो भि मुझको छोड गया-2
निकट अनाडी अन्जाने से
मेर नाता जोड गया

मैं बिरहन प्यासी की प्यासी
सावन आये बरस गये, बरस गये

दो नैनों ने जाल बिछाय ...

बैठे हैं वो तन मन घेरे-2
फिर भि कितनी दूर हैं वो
मैं तो मारी लाज शरम की
किस कारन मजबूर हैं वो

जल में डूबे नैन हमारे
फिर भी प्यासे तरस गये, तरस गये

दो नैनों ने जाल बिछाय ...
$