दो नैनो का बना झूलना, दो नैनो का बना झूलना - The Indic Lyrics Database

दो नैनो का बना झूलना, दो नैनो का बना झूलना

गीतकार - राजिंदर किशन | गायक - लता | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - देवता | वर्ष - 1957

View in Roman

दो नैनो का बना झूलना, दो नैनो का बना झूलना
हैं पलकों की दोरियां, हैं पलकों की दोरियां

साज़ बजाये चांदनी और
चांद सुनाये लोरियां, चांद सुनाये लोरियां,
हो ऊ… चांद सुनाये लोरियां

लाल मेरा जब मुस्काये, लाल मेरा जब मुस्काये
मस्त चंदनिया भी शरमाये
आ आ आ …. देख देख के मेरे दिल मेइन
देख देख के मेरे दिल मेइन, लहर खुशी की दौदी जाये
तेरे मेरे प्यार कि ये कभी ना तूतें दोरियां
कभी ना तूतें दोरियान
हो … चांद सुनये लोरियन

मेरे सन्ग सन्ग धीरे धीरे, चाल चले जब तू मतवाली
मैं झुमूं मेर मन्व झूमे, झूमे दाली दाली
फूलों की है पालकि और
शाखों की हैं दोरियां , शाखोन की हैं दोरियां
साज़ बजाये चांदनी और,
चांद सुनाये लोरियां
हो ऊ… चांद सुनाये लोरियां…$