ठुकरा के हमें चल दिए बेगाना समझ कर - The Indic Lyrics Database

ठुकरा के हमें चल दिए बेगाना समझ कर

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - रफी | संगीत - हुस्नलाल-भगतराम | फ़िल्म - बालम | वर्ष - 1949

View in Roman

तोड़ दिया दिल मेरा

तोड़ दिया दिल मेरा

तूने अरे बेवफ़ा

मुझको मेरे प्यार का

ख़ूब ये बदला दिया

माँगो ख़ुशी ग़म मिले

कहते हैं दुनिया इसे

हाय मैं जाऊँ कहाँ

अब मैं पुकारूँ किसे

ये तो बता दे ज़रा

मैंने तेरा क्या किया

तेरा क्या किया

तोड़ दिया दिल मेरा

ग़म की घटायें उठीं

ओ सारी उम्मिदें मिटीं

हो

इस भरी दुनिया में आज

क्या मेरा कोई नहीं

कैसा ये तूफ़ाँ उठा

जग में अंधेरा हुआ

अंधेरा हुआ

तोड़ दिया दिल मेरा

आरज़ू नाकाम है

ज़िंदगी बदनाम है

दिल मेरा कहता है अब

कहता है अब

मौत ही अंजाम है

घूँट ले अपना गला

आज वो दिन आ गया

दिन आ गया

तोड़ दिया दिल मेरा

तूने अरे बेवफ़ा

मुझको मेरे प्यार का

ख़ूब ये बदला दिया