सन टू लो मेरा अफसाना - The Indic Lyrics Database

सन टू लो मेरा अफसाना

गीतकार - ए शाही | गायक - मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर | संगीत - हंसराज बहल | फ़िल्म - रात की रानी | वर्ष - 1949

View in Roman

ल: ( सुन तो लो
सुन तो लो मेरा अफ़साना ) -२
चाहे प्यार करो चाहे ठुकराओ
( ये दिल है
ये दिल है तुम्हारा नज़राना ) -२
चाहे प्यार करो चाहे ठुकराओ
सुन तो लो
सुन तो लो मेरा अफ़सानासौदे तो हज़ारों होते हैं
लेकिन ये दिल का सौदा है -२
र: दर से न टलेगा दीवाना -२
चाहे प्यार करो चाहे ठुकराओ
ल: सुन तो लो
सुन तो लो मेरा अफ़सानार: कूचे में तुम्हारे आ बैठा
और ख़ाक़ पे धूनि रमा बैठा -२
मर कर ही उठेगा मस्ताना -२
चाहे प्यार करो
चाहे प्यार करो चाहे ठुकराओ
ल: सुन तो लो
सुन तो लो मेरा अफ़सानाहम दिल से तुम्हारे हो ही चुके
अब मानो या ना मानो जी -२
अपना समझो या बेगाना
चाहे प्यार करो चाहे ठुकराओ
र: ये दिल है
ये दिल है तुम्हारा नज़रानाअब ग़म दे दो या ख़ुशी दे दो
मर्ज़ी ये तुम्हारी है प्यारे
दो: छलकेगा न दिल का पैमाना -२
चाहे प्यार करो चाहे ठुकराओ
( सुन तो लो
सुन तो लो मेरा अफ़साना ) -२