दिल करता ओ यारा दिलदारा मेरा दिल करता - The Indic Lyrics Database

दिल करता ओ यारा दिलदारा मेरा दिल करता

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - महेंद्र कपूर - बलबीर - जोगिन्दर | संगीत - रवि | फ़िल्म - आदमी और इंसान | वर्ष - 1969

View in Roman

दिल करता ओ यारा दिलदारा मेरा दिल करता
ऐसा कुछ कर पाएँ, यादों में बस जाएँ
सदियों जहान में हो चर्चा हमारा
दिल करता ओ यारा दिलदारा मेरा दिल करता
जलती मशालें लेके मिलने की रातों में
आगे आगे हम चलें यारों की बारातों में
हँसे कोई भोली-भाली अपनी भी बातों में
किसी की कलाई आए अपने भी हाथों में
सदियों जहान में हो चर्चा हमारा
दिल करता ओ यारा दिलदारा मेरा दिल करता
नित नई धूमें मचें नित नए मेले हों
परियों में घिरे रहें कभी न अकेले हों
ग़मों की घटाएँ हों कि खुशियों के रेले हों
दोनों से निभाने वाले हम अलबेले हों
सदियों जहान में हो चर्चा हमारा
दिल करता ओ यारा दिलदारा मेरा दिल करता
हम सा जियाला कोई मिले न हज़ारों में
मरें चाहे जिएँ, रहें अगली क़तारों में
छलके हमारा लहू कल की बहारों में
अश्कों का तोफहा होके बँट जाएँ यारों में
सदियों जहान में हो चर्चा हमारा