दिन रात बदलते हैं हालात बदलते हैं - The Indic Lyrics Database

दिन रात बदलते हैं हालात बदलते हैं

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - हेमंत | संगीत - चित्रगुप्त | फ़िल्म - नया संसार | वर्ष - 1959

View in Roman

दिन रात बदलते हैं हालात बदलते हैं
साथ साथ मौसम के फूल और पाट बदलते हैं (अरे) ...

कभी हमेशा धूप रही न सदा रही कभी छाँव
एक जगह पे कभी रूके ना वक़्त के चलते पाँव
बसके ऊजड़ते ऊजड़के बसते देखे कितने गाँव ...

बीत जाएगी पतझड़ ये फिर आएगी हरियाली
आज जो डाली है सूनी सी कल होगी फूलोंवाली
कौन चंदनिया को पूछे जो न हो रतिया काली ...

ये जीवन एक बहती नदिया दुःख सुख इसके रेले
फूल की आशा करनेवाले पहले काँटें ले ले
क्या जाने वो खुशी की कीमत जो न दर्द से खेले ...$