हुए बेचैन पहली बार - The Indic Lyrics Database

हुए बेचैन पहली बार

गीतकार - नदीम | गायक - यासेर देसाई - पलक मुच्छल | संगीत - नदीम | फ़िल्म - एक हसीना थी एक दीवान था | वर्ष - 2017

View in Roman

हुए बेचैन पहली बार हमने राज़ ये जाना
मोहब्बत में कोई आशिक़ क्यों बन जाता है दीवाना
अगर इक़रार हो जाए किसी से प्यार हो जाए
बड़ा मुश्किल होता है दिल को समझाना
तसव्वुर के हसीं लम्हें तेरा एहसास करते हैं
तेरा जब जिक्र आता है तो मिलने को तड़पते हैं
हमारा हाल ना पूछो के दुनिया भूल बैठे हैं
चले आओ तुम्हारे बिन न मरते हैं न जीते हैं
सुनो अच्छा नहीं होता किसीको ऐसे तड़पाना
मोहब्बत में कोई आशिक़ क्यों बन जाता है दीवाना
अगर ये प्यार हो जाए किसी पे दिल जो आ जाए
बड़ा मुश्किल होता है दिल को समझाना
तू ही है तू है तू ही है
फ़लक से पूछ लो गवाह ये चाँद तारे हैं
न समझो अजनबी सदियों हम तो बस तुम्हारे हैं
मोहब्बत से नहीं वाकिफ़ बहोत अन्जान लगती हो
हमें मिलना ज़रूरी है हक़ीक़त ना समझती हो
कोई कैसे समझ पाए किसी के दिल का अफ़साना
मोहब्बत में कोई आशिक़ क्यों बन जाता है दीवाना
अगर इक़रार हो जाए किसी से प्यार हो जाए
बड़ा मुश्किल होता है दिल को समझाना